(सुलतानपुर)सरेशाम हुई लूट में पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मुकदमा
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पीडि़ता के अनुसार चोरों ने चाकू लगाकर की थी पिटाईबल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मिर्जा सादुल्लापुर से जुड़ा मामलाबल्दीराय/सुल्तानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार सरेशाम नकब लगाकर घर में घुसे लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दे डाला। घर लुटता देख पीडि़ता के विरोध करने पर बदमाशो ने उसके गले पर चाकू लगाकर पिटाई भी की। घायल महिला का इलाज परिजनों ने निजी अस्पताल में कराया है। वही घटना की जानकारी होते ही देर रात एसपी सोमेन बर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चार टीमें गठित कर जल्द खुलासे का निर्देश दिया है।बता दे कि बुधवार शाम को स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे मिर्जा सादुल्लापुर निवासी जरगाम हैदर उर्फ कल्बे हैदर के घर में सरेशाम तीन बदमाश नकब लगाकर घर में घुसे। बदमाशो ने घर ने रखी अलमारियों के लॉकर तोड़कर चोरी करनी शुरू की तो घर में मौजूद महनाज फातिमा घर लुटता देख लुटेरों से भिड़ गई।तब लुटेरों ने महनाज फातिमा के गले पर चाकू लगाकर उसके पेट में पैर से मारा और उसका सिर दीवाल में लड़ा दिया। जिससे महिला घायल हो गई।उसके बाद लुटेरों घर से लाखो का गहना लेकर फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस को दी गई तहरीर में लूटे गए सामान की सूची बाद में देने का जिक्र किया है।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन व सीओ सौरभ सामंत ने घटना स्थल पहुंचकर जानकारी ली। देररात पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर तैयारी के साथ की गई चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। सीओ ने बयान जारी करते हुए कहा कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई है जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। वही देर रात घटना स्थल का निरीक्षण करने एसपी सोमेन बर्मा भी पहुंचे। उन्होंने पीडि़त के घर में एक एक कमरे में जाकर पूरी जानकारी हासिल की।एसपी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए टीमें लगाई गई है।जल्द ही खुलासा होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...