(सुलतानपुर)सर्वर डाउन होते ही पड़ जाता है उप डाकघर पर ताला
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
डाक अधीक्षक ने कहा राउटर उपकरण लगने पर दूर होगी समस्यासुल्तानपुर 24 सितंबर (आरएनएस )। बड़ा डाकखाना हो या उप डाकघर खैराबाद ! बस स्टेशन या फिर लोको कॉलोनी हो यहां का सर्वर लगातार डाउन चल रहा है! कई बार मातहत अधिकारियों ने डाक अधीक्षक को इसकी सूचना दी लेकिन हालत दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। नतीजा यह है कि शाम 3:00 बजे ही उप डाकघर पर ताला पड़ जा रहा है। बीते 23 सितंबर को उपभोक्ता जब लोको कालोनी उप डाकघर पहुंचे तो वहां ताला लटका था। किसी ने जीपीएस मैप की फोटो खींच ली जिसमें टाइम और समय भी आ गया। ग्राहकों ने बताया कि उप डाकघर के तमाम ऑनलाइन होने वाले कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ग्राहकों और डाक कर्मियों के बीच तू तू मैं में तेज होती जा रही है। डाक अधीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि कल सही हो गया सर्वर, बीएसएनएल कर्मयों ने सर्वर की समस्या दूर की। हालांकि कार्य दो दिन प्रभावित रहा। वहीं लोको कालोनी क्षेत्र स्थित उप डाकघर (लखनऊ नाका) में राउटर लगते ही दूर होगी समस्या।
Related Articles
Comments
- No Comments...