(सुलतानपुर)सामाजिक क्षेत्र में पत्रकारों का योगदान सराहनीय-डीएम

  • 29-Oct-23 12:00 AM

सुल्तानपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में खासतौर से पत्रकार महासंघ की तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सराहनीय हैं।जितनी तारीफ की जाय कम है,मुझे भले ही अभी जिले में आए 25 दिन पूरे हो रहे है।लेकिन भले ही सभी से मुलाकात अभी नही हो पाई है।फिर भी किसी न किसी माध्यम से एक दूसरे से जुड़े अवश्य है।ये बातें शिविर में डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने कही और इस पहल पर धन्यवाद भी जताया।वही एसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि दूसरी वर्ष की दुर्गा पूजा में रहने का अवसर मिला है।यहां के पत्रकार बंधुओं का सदैव सहयोग मिलता है। सीएमओ, सीएमएस व डा रवि त्रिपाठी ने संक्रमण रोगों के प्रति जागरूक किया।सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क इलाज व दवाएं वितरित की गई। शिविर का आयोजन विसर्जन के दिन राष्ट्रीय चिकित्सा प्रभारी डा.अशोक मिश्र, सत्यप्रकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, जिला संयोजक नरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में हुआ। जिसमे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.ओपी चौधरी,सीएमएस डॉ. एस.के गोयल,जिला सूचना अधिकारी डॉ.धीरेंद्र यादव,वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ रवि त्रिपाठी, डॉ.आस्था त्रिपाठी, डॉ.आभा सिंह डॉ.शैलेंद्र त्रिपाठी, वरुण मिश्रा, बार सचिव आर्तमणिमिश्रा सपत्नीक, अभिषेक सिंह,अरुण द्विवेदी, अरुण सिंह, दिनेश मिश्रा मौजूद रहे। संगठन के अंजनी तिवारी ने संचालन किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment