(सुलतानपुर)सीडीओ ने खरीफ फसल धान का उपज आंकलन कर स्वयं की क्रॉप कटिंग

  • 29-Oct-24 12:00 AM

सुलतानपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। सीडीओ अंकुर कौशिक ने तहसील सदर, ग्राम टिकरिया, विकास खण्ड कुड़वार के कृषक बैजनाथ के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम खरीफ 2024-25 में औसत उपज आंकलन हेतु खरीफ फसल धान की कटिंग स्वयं अपने हाथों से की । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम टिकरिया, वि.ख. कुड़वार में धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में क्राप कटिंग किया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो 38.53 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर पाया।उन्होंने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने समस्त किसान भाईयो को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सदानंद चैधरी, तहसीलदार समन्वयक सौरभ सिंह, लेखपाल राईस खान, ग्राम प्रधान, कृषकगण आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment