(सुलतानपुर)सीता उपवन में साफ-सफाई कर गोमती मित्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

  • 05-Oct-25 12:00 AM

सुल्तानपुर 5 अक्टूबर (आरएनएस )। दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन के बाद निकलने वाली विसर्जन शोभायात्रा के मद्देनजऱ श्रद्धालुओं के सीता कुंड धाम आगमन की तैयारी को ध्यान में रखते हुए गोमती मित्रों ने रविवार को सीता उपवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। प्रात: 6 बजे से शुरू हुआ यह साप्ताहिक श्रमदान अभियान सुबह 9:30 बजे तक चला, जिसमें सीता उपवन सहित पूरे सीताकुंड धाम परिसर की गहन सफाई की गई। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि सीता कुंड धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और सहयोग की अपील भी की।वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश पाठक ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे पूजा-पाठ के साथ स्वच्छता को भी अपना धर्म मानें। वहीं मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा के सीताकुंड धाम पहुंचने से लेकर समापन तक भंडारे का आयोजन भी किया गया है।श्रमदान कार्यक्रम में संरक्षक रतन कसौंधन, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, राम किं्वचल मौर्य, मुन्ना सोनी, राजेश पाठक, राकेश सिंह दद्दू, रामू सोनी, अजय प्रताप सिंह, आलोक कुमार तिवारी, डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, सच्चिदानंद सिंह सोनू, श्याम मौर्य आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment