(सुलतानपुर)सुल्तानपुर में धूमधाम से होगा डांडिया महोत्सव
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
हैदराबाद की मशहूर डी जे दीक्षा होंगी आकर्षण का केंद्रसुल्तानपुर 28 सितंबर (आरएनएस ) आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर इस बार शहरवासी गुजराती डांडिया की धुनों पर थिरकने को तैयार हैं। सुल्तानपुर के गभडिया स्थित संस्कार मैरेज लान में 4 अक्टूबर को भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस खास मौके पर हैदराबाद की प्रसिद्ध डी जे दीक्षा अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को और रंगीन बनाएंगी। आयोजन में कई सेलिब्रिटी भी शिरकत करेंगे। आयोजक समिति का कहना है कि कार्यक्रम परिवारों के लिए होगा, ताकि सभी सुरक्षित माहौल में गरबा और डांडिया का आनंद ले सकें। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर युवाओं और आयोजकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एस एस ब्राइडल एंड मेकअप पॉइंट और टीम बीएनजेड इंडिया द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि शहरवासी लंबे समय बाद इस तरह के भव्य डांडिया महोत्सव का आनंद उठाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...