(सुलतानपुर)सेवानिवृत्त होने पर सीएमएस ने कराया सुंदरकांड, हुआ भोज का आयोजन
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के मृदुभाषी, सरल, सौम्य व सुलभ सीएमएस डॉ एस.के. गोयल के बीते 31 मार्च को सकुशल सेवानिवृत होने पर बढ़ैय्यावीर आवास पर तीन अप्रैल गुरुवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। आमंत्रित अतिथियों ने प्रसाद रूपी भोजन का ग्रहण किया। डॉ श्री गोयल ने कहा कि ईश्वर की अनुकम्पा, अपने बड़ों एवं अनुजों तथा इष्ट मित्रों के अपार प्रेम स्नेह आशीर्वाद और आप सभी विभागीय सहकर्मियों के सहयोग से मेरा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के रूप में कार्यकाल निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्विघ्न रूप से बीते 31 मार्च को समाप्त हुआ। आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद प्रकट करते है और ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा से कृतज्ञता व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुझे कृतार्थ किया। आप सभी का पुन: हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। इस अवसर पर जनपद के प्रत्येक क्षेत्र के विद्वान सम्भ्रांत तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...