(सुलतानपुर)सोते समय बालिका को सांप ने डसा, मौत
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बल्दीराय/सुल्तानपुर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना बाजार में बीती रात कमरे में सो रही नौ वर्षीय बालिका को सांप ने डस लिया। रोने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए। आनन-फानन में बालिका को निकट के अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल से इलाज कराने के बाद वापस घर पहुंचे। घर पहुँचने के कुछ देर बाद बालिका की हालत और बिगड गई जिससे उसकी मौत हो गई। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना बाजार का है। गांव निवासी सुखदेव गुप्ता की पुत्री अंशिका (09) सोमवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए चली गई थी। देर रात को कमरे में घुसे सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटने के बाद अंशिका की आंख खुल गई। वह दर्द की वजह से रोने लगी उसके रोने की आवाज सुनकर माता पिता जाग गए। कमरे से सांप निकलता देख सभी के होश उड़ गए। परिजन आनन फानन मे अंशिका गुप्ता को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने अंशिका का इलाज किया उसके बाद उसे घर भेज दिया। जहाँ पर उसकी हालत गंभीर हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। उधर सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...