(सुलतानपुर)स्वच्छ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोग हराना है, सीएमओ ने दिलाई शपथ

  • 05-Oct-25 12:00 AM

मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए टीम को किया रवानासुल्तानपुर 5 अक्टूबर (आरएनएस )। पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भारत भूषण ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शपथ दिलाकर की। उन्होंने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से वार्ड नंबर 1 करौंदिया के लिए टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि स्वच्छ व्यवहार अपनाकर ही संचारी रोगों को हराया जा सकता है। जन-जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बताया जाएगा कि किस प्रकार की सावधानियां बरतकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगों से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर एडीएमओ हरीश चंद्र श्रीवास्तव, बायोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, फाइलेरिया इंस्पेक्टर पूनम सिंह, परितोष सिंह, सुनील सिंह, मेराज अहमद, रंजीत सहित दर्जनों एएनएम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment