(सुलतानपुर)स्वदेशी उत्पादनों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
- 29-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वावलंबी भारत अभियान स्वदेशी जागरण मंच भारत सरकार और प्रदेश सरकार स्वदेशी उत्पादनों को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रत्यनशील है इसी के सापेक्ष कई बोडों एवं निगमों का गठन किया गया है। पर्यावरण के दृष्टि से भी स्वदेशी उत्पादन पर्यावरण मित्र के रूप में जाने व पहचाने जाते है। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले कुम्हार समुदाय जिनके जीवनयापन का मुख्य आधार मिट्टी का परम्परागत व्यवसाय है, जो कुम्हार शिल्पियों द्वारा निट्टी के दीपक, मूर्तियां एवं अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं तथा इन्हें प्रमुखत: विभिन्न त्यौहारों के अवसरों पर बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है। परम्परागत माटी शिल्पियों को उनके माटी उत्पादों (दीपक, खिलौने, सजावटी सामान) को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उचित स्थान उपलब्ध कराने तथा इन शिल्पियों से किसी प्रकार की कर वसूली न हो. ताकि स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके। ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से वीरेन्द्र भार्गव जिला संयोजक स्वावलंबी भारत अभियान स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी, आशीष तिवारी, रवि श्रीवास्तव, दिव्यांशु यादव, डीपी श्रीवास्तव, मनीष जयसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, मोनू बरनवाल, दुर्गेश सोनी आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...