(सुलतानपुर)स्वदेशी जनजागरण से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण-मुकुंद मिश्रा

  • 06-Oct-25 12:00 AM

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सुल्तानपुर की बैठक में व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागतसुलतानपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सुल्तानपुर की एक बैठक जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के बाधमंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष साहू ने की। इस अवसर पर संगठन के मुखिया मुकुंद मिश्रा एवं राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के नवनियुक्त सदस्य सुनील पांडेय का पदाधिकारियों और व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि स्वदेशी जनजागरण एक सामाजिक और आर्थिक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य भारत में निर्मित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना, विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करना और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से कुटीर एवं लघु उद्योगों को बल मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। मुकुंद मिश्रा ने व्यापारियों से आह्वान किया कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्थानीय दुकानों से खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी दरों में कमी से व्यापारियों और आम जनता दोनों को लाभ हुआ है। दीपावली जैसे त्योहारों पर लोकल दुकानदारों से खरीदारी करना ही देशहित में सच्चा योगदान है। ऑनलाइन कंपनियों की नीतियों पर उन्होंने कहा कि ये कंपनियां आकर्षक ऑफर और झूठे वादों से उपभोक्ताओं को भ्रमित करती हैं। व्यापारी वर्ग को चाहिए कि वे अपने प्रतिष्ठानों तक ग्राहकों की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करें, पार्किंग जैसी असुविधाएं न होने दें और उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराएं। बैठक में वरिष्ठ जिला महामंत्री नरेंद्र बरनवाल, जिला संगठन महामंत्री संजय गुप्ता, मनीष जायसवाल सभासद, जिला उपाध्यक्ष आत्मजीत सिंह टीटू, जिलाकोषाध्यक्ष बैजनाथ कसौधन, इंद्रमणि बरनवाल, प्रतीक बरनवाल, अंकित साहू सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment