(सुलतानपुर)स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

  • 29-Oct-24 12:00 AM

सुल्तानपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुलतानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आज सुल्तानपुर बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को कचरा केवल डेस्टबिन में फेंकने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई, प्लास्टिक के होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों की टोली सुल्तानपुर हॉस्पिटल में जाकर साफ सफाई की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। मरीजो की सेवा की तथा उन्हें फल वितरित किए। इसी दौरान बाजार में यातायात पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा के बारे में लोगों को बताया उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक तिवारी, डॉ. विनय कुमार मिश्र, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. शाहनवाज आलम एवं विष्णु अग्रहरि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment