(सुलतानपुर)हाईकोर्ट ने फटकारा तब चलाया बुलडोजर

  • 12-Oct-23 12:00 AM

सुलतानपुर 12 अक्टूबर (आरएनएस)। खलिहान व घूर गड्ढा के लिए आरक्षित सार्वजनिक जमीन पर तीन परिवारों ने कब्जा कर मकान बना रखा था। ग्रामीणों ने कई बार अफसरों से शिकायत किया। जिसे अनसुना कर दिया गया। नतीजे में ग्रामीण हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए। अनदेखा कर रहे अधिकारी भनक पाते ही मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण को हटवा दिया। अब तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को बाध्य हैं।मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे वेलमभी मजरे हलियापुर का है। यहां खलिहान खाता की गाटा संख्या 1852 व 1854 तथा खाद गड्ढा की गाटा संख्या 1851 पर उदय राज यादव पुत्र रामनाथ यादव, विमला देवी पत्नी धर्मराज कोरी तथा अलगू पुत्र लोधे कोरी ने अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर लिया था।जिसकी शिकायत तहसील से लेकर उच्चाधिकारियों तक गांव के बाबूराम यादव, राम कुमार यादव, दीनानाथ, शिव नारायण, राम केवल, राम शंकर आदि एक साल से कर रहे थे।कोई करवाई न होने पर हाईकोर्ट की शरण ली। वहां से जब रिपोर्ट तलब हुई तो तहसीलदार घनश्याम भारतीय के आदेश पर नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, राजस्व निरीक्षक रामसमुझ, लेखपाल ओम प्रकाश यादव, वंदन कुमार यादव व हलियापुर थाना से उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जेसीबी से अवैध कब्जा हटवा दिया। कब्जेदार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment