(सुलतानपुर)हिंदू देवी देवताओं के नाम पर दुकान खोलने पर उठाया सवाल

  • 23-Oct-24 12:00 AM

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांगसुल्तानपुर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर दूसरे धर्म के लोगों के द्वारा हिंदू देवी देवताओं के नाम पर दुकानें खोलने पर गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ और परशुरामपुर युवा वाहिनी संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि दुकानदार हिंदू देवी देवताओं का नाम रखकर ग्राहकों को भ्रमित कर रहे हैं। सनातन संस्कृति को बदनाम करने की शाजिस की जा रही है। जो कि यह अपराध की श्रेणी में आता है। गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। जिले में यह इस तरह का पहला मामला हिंदूवादी संगठनों ने प्रकाश में लाया है।गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने कहा कि शहर में एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा नगर कोतवाली से सटे न्यू भोला वेज बिरयानी कार्नर की दुकान है इसमें दुकान के प्रोपराइटर व खाद्य सामाग्री बनाने वाले सभी मुस्लिम हैं, नाम पूंछने पर वह लोग अपना हिन्दू नाम बताते हैं। दुकान का नाम हिन्दू धर्म के देवी देवता के नाम पर रखकर हिन्दुओं को भ्रमित किया जा रहा है। इन दुकानों पर जो खाद्य पदार्थ मिलते हैं उसका कोई निश्चित मानक नहीं है। उन्होने कहा कि वर्ग विशेष के लोगों द्वारा दुकान का नाम देवी देवताओं के नाम पर तो रखा जाता है लेकिन उनका सिम्बल न लगाकर देवी देवताओं का मजाक उड़ाते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment