(सुलतानपुर) कृषि संकाय मे वित्तीय जागरूकता पर वेबिनार

  • 11-Oct-25 12:00 AM

सुलतानपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। दिन शनिवार को कमला नेहरू संस्थान के कृषि संकाय में वित्तीय जागरूकता विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने की। अपने संबोधन में इन्होंने कहा कि आज के युग में वित्तीय साक्षरता प्रत्येक छात्र के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर इन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे अपने वित्तीय निर्णयों में सजग रहें और योजनाबद्ध ढंग से निवेश व बचत की आदत डालें। वेबिनार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर पंकज श्रीवास्तव रहे। इनके द्वारा छात्रों को वित्तीय प्रबंधन बजट बनाने बैंकिंग सेवाओं और निवेश के विभिन्न साधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ यह भी समझाया कि कैसे कम आय में भी वित्तीय अनुशासन मे रहकर बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है। संकाय प्रभारी डॉ नवीन विक्रम सिंह ने ऐसे प्रोग्राम को विद्यार्थियों मे नई स्किल विकसित होने का माध्यम बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज सिंह द्वारा किया गया। इन्होंने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के वेबिनार छात्रों में वित्तीय दृष्टिकोण को मजबूत बनाते हैं। आयोजित वेबिनार में कृषि संकाय के बी ए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया और विविध प्रश्नो द्वारा अपनी जिज्ञासा साझा की। अंत में संस्थान परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment