(सुलतानपुर) जिले के जयसिंहपुर में तालाब से गोवंश के कटे मिले सिर
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। शनिवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दरपीपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन के पास एक तालाब में कई मृत गोवंश पाए गए। इनमें से कुछ के सिर कटे हुए थे, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत दरपीपुर में शनिवार सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के किनारे स्थित तालाब में इन मृत गोवंशों को देखा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस ने जेसीबी की मदद से लगभग आधा दर्जन मृत गोवंशों को दफनाया, लेकिन कई अन्य मवेशियों के कटे हुए सिर भी मिले। कटे हुए सिर मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने हिंदू संगठनों को इसकी सूचना दी। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संदीप सिंह, बजरंग दल के गौरव पांडेय और जिला संयोजक प्रांजल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोवंश के कटे हुए सिर सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर जयसिंहपुर कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। इस संबंध में जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली है और पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...