(सुलतानपुर) पीडीए सम्मान एवं जागरण यात्रा आज से
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। मतदाताओं को अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी द्वारा आज 12 अक्टूबर से पी0डी0ए0 सम्मान एवं जागरण यात्रा की शुरुआत की जाएगी। इसकी जानकारी सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनूप सण्डा ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रा का प्रथम चरण 12 अक्टूबर को नगर से प्रारम्भ होकर पयागीपुर, प्रतापगंज, गौटानी, भाई लौहर, दूबेपुर ब्लाक, हरौली, रामापुर, पैगापुर, गोडवा, इमिलिया, करौदिया होते हुए सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आरम्भ की जा रही है। श्री सण्डा ने कहा कि डॉ. लोहिया समाज के अंतिम व्यक्ति के होठों पर मुस्कान देखना चाहते थे। हम उसी संकल्प को लेकर क्षेत्र के हर घर तक पहुंचेंगे और विशेष रूप से पी0डी0ए0 समाज से शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान करेंगे।इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि एन. प्रकाश यादव, अशोक वर्मा, राजेश कनोजिया, रामू प्रजापति, मंगला निषाद सहित अन्य समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भी 12 से 16 अक्टूबर तक चलने वाली इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...