(सुलतानपुर) संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी

  • 11-Oct-25 12:00 AM

सुलतानपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया पूरे विशेन गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम में भेजा है। घटना से परिवार वालों को लेकर रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय रेखा (काल्पनिक नाम) शुक्रवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। शनिवार सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को चिंता हुई। युवती के भतीजे ने खिड़की से झांक कर देखा, तो वह पंखे से साड़ी के सहारे लटकी हुई मिली। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। परिवार के सदस्यों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। परिजनों के अनुसार, युवती की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment