(सुलतानपुर)10 जुलाई तक जारी होगा चयन वेतनमान-बीएसए
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
Ó नवनियुक्त लेखाधिकारी विपिन द्विवेदी से मिला प्रतिनिधिमंडलसुलतानपुर 2 जुलाई (आरएनएस ) प्रांतीय अध्यक्षा मालती सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए उपेन्द्र गुप्ता से मिला। उनके Óएक साल के सफल कार्यकालÓ की प्रशंसा करते हुए लम्भुआ अध्यक्ष रणबीर सिंह ने शिक्षकों की लंबित चयन वेतन मान की लंबित पत्रावली के निस्तारण की मांग उठाई जिस पर बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने आश्वस्त किया की 10 जुलाई तक कार्यालय में लंबित समस्त पत्रावली का ऑफलाइन निस्तारण कर दिया जायेगा। उत्तर प्रदेशीय बेसिक शिक्षक परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह पिंटू ने भी परिषदीय कर्मचारी की मांग रखी।उक्त अवसर पर बीएसए उपेन्द्र गुप्ता को कूरेभार मंत्री वैभव भटनागर ने बीएसए को तुलसी का पौधा दिया। जयसिंहपुर अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह कुड़वार अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह जयसिंहपुर मंत्री शिव नारायण ने बस का माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ दिया। प्रतिनिधि मंडल नवनियुक्त लेखाधिकारी विपिन द्विवेदी से मिला और समय से वेतन भुगतान और अवशिष्ट भुगतान, जीपीएफ एवं एनपीएस शिफिं्टग की मांग पर आश्वस्त किया शिक्षक समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...