(सुलतानपुर)51 समूह की माताओं-बहनों ने दुखदुरिया माई की पूजा में लिया हिस्सा

  • 26-Oct-23 12:00 AM

सुलतानपुर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय राहुल चैराहा पर स्वर्ण जयंती वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में रानी मां अष्टभुजी समिति गाधी नगर (राहुल चौराहा)के द्वारा सामूहिक दुखदुरिया कार्यक्रम जिसमें 821 माताओं-बहनो द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें अपने शहर के विभिन्न मुहल्ले से माता बहनों का विशेष रूप से इस कार्यक्रम में योगदान रहा। सभी के कल्याण हेतु यह कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम के संयोजक सारथी कसौधन, अध्यक्ष संगम लाल मोदनवाल, गोपाल माधव, शिवम, अजय अनमोल, अतुल, निखिल, कैप्टन जयप्रकाश, सेनजीत कसौधन, श्री हरी मानस, श्याम प्रमुख रूप से लग रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment