(सुलतानपुर)895 कर्मियों व 2400 आशा कार्यकर्ताओं को दो माह से नहीं मिला वेतन, गहराया आर्थिक संकट

  • 07-Oct-25 12:00 AM

सुल्तानपुर 7 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश कृ जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत 895 संविदा कर्मचारी एवं 2400 से अधिक आशा कार्यकर्ता बीते दो महीनों से वेतन से वंचित हैं। निरंतर सेवाएं देने के बावजूद आर्थिक संकट से जूझ रहे इन कर्मियों को न तो भुगतान मिला है और न ही राज्य स्तर से कोई संतोषजनक उत्तर। बिना वेतन, सेवा जारी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ माने जाने वाले ये कर्मचारी जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और उपकेंद्रों में विभिन्न जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। वहीं, आशा कार्यकर्ता गांवों में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बीमार व्यक्तियों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में जुटी हैं। दो माह से वेतन न मिलने के बावजूद काम जारी है, लेकिन अब धैर्य जवाब दे रहा है।राज्य की चुप्पी बनी चिंता का विषय स्थानीय अधिकारियों द्वारा कई बार राज्य मुख्यालय को अवगत कराने के बाद भी अब तक वेतन निर्गत नहीं हुआ है। कोई स्पष्ट समय-सीमा या दिशा-निर्देश भी प्राप्त नहीं हुए हैं, जिससे कर्मियों में गहरी नाराजगी है। कर्मियों की पीड़ा एक संविदा कर्मचारी ने बताया, घर का किराया, बच्चों की फीस और दवाइयों के लिए पैसे नहीं बचे। हम सेवा कर रहे हैं, लेकिन सरकार से जवाब नहीं मिल रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment