(सुल्तानपुर)कार्य योजना में प्रस्तावित होने के बाद भी नही हो सका मार्ग का मरम्मतीकरण
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मार्ग बन गया तालाब जिम्मेदार बने अन्जानसुलतानपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। तहसील क्षेत्र बल्दीराय अन्तर्गत रसूलपुर - सादुल्लापुर मार्ग से संबंद्ध सड़क जो जगदीश सिंह के नलकूप से सफलेपुर व सफलेपुर से दौनो तक हालत दयनीय बनी हुई है मार्ग से दर्जनों गांव जुडऩे के कारण सैकड़ो लोगों का आना-जाना इसी मार्ग से हो रहा है आने जाने वाले लोग तालाब रुपी सड़क से आ जा रहे हैं रोजाना कोई ना कोई राहगीर गिरकर चोटिल भी हो रहा है लेकिन मंडी समिति के विभागीय अधिकारी मार्ग के मरम्मती करण करवाए जाने बावत अंजान बने हुए है।बता दे कि सुलतानपुर वाया कुड़वार हलियापुर मेन मार्ग से संबंद्ध रसूलपुर सादुल्लापुर मार्ग से जुड़ी सड़क जो दौनो सफलेपुर सहित कई गांव को जोड़ती है वह विभागीय अनदेखी का शिकार बन गई है। विभाग की कार्ययोजना में वर्ष 24/25 में प्रस्तावित होने के बावजूद भी अभी तक मार्ग का मरम्मती करण नहीं करवाया गया। ग्राम सफलेपुर निवासी ग्रामीण अनिल कुमार यादव ने पूर्व में मंडी समिति के अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत के जरिए उक्त मार्ग के मरमती करण के बारे में अवगत कराया था विभाग द्वारा महज खाना पूरी करते हुए अपनी आख्या रिपोर्ट में पत्रांक संख्या 24/503 में कार्य योजना में मार्ग का मरम्मती करण शामिल तो कर लिया लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई सादुल्लापुर रसूलपुर मार्ग से संबंधित दौनों- सफलेपुर मार्ग की हालत अब भी वद से बदत्तर हो चुकी है लेकिन विभाग के लापरवाह जिम्मेदार सिर्फ कागज में खाना पूरी करके वाह वाही लूट रहे है सड़क की मरम्मती करण के लिए ग्रामीण अनिल कुमार एडवोकेट ने तहसील समाधान दिवस पर भी एक प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन जिम्मेदारों ने संबंधित विभाग की लगी आख्या को ही समाधान दिवस में लगा दिया। ग्रामीण अनिल कुमार यादव ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 17/18 में उक्त मार्ग का मरम्मती करण करवाया गया था तब से अभी तक विभाग को मरम्मतीकरण करवाने की सुध नहीं आई कार्ययोजना में प्रस्तावित होने के बावजूद भी आखिर मार्ग का मरम्मतीकरण क्यों नहीं करवाया जा रहा है। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए का तत्काल मरमती करण करवाए जाने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...