(सुल्तानपुर)जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर को

  • 27-Sep-25 12:00 AM

सुलतानपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। जनपद स्तर पर सीनियर वर्ग (स्नातक/परास्नातक) की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 29 सितंबर को पूर्वान्ह 11 बजे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया जाएगा।प्रतियोगिता का विषय "विकसित भारत" निर्धारित किया गया है। इसमें जिले के सभी अनुदानित एवं स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों में अध्ययनरत इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमश: ?51,000, ?21,000 तथा ?11,000 की धनराशि एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण का आयोजन 2 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जनपद नोडल अधिकारी (उच्च शिक्षा) प्रो. (डॉ.) डी. के. त्रिपाठी ने प्रदान की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment