(सुल्तानपुर)मिशन नारी शक्ति के तहत छात्रा मुस्कान बनी एक दिवसीय प्रधानाचार्या
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। मिशन नारी शक्ति के तहत एमजीएस इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की प्रतिभाशाली छात्रा मुस्कान ने शनिवार को एक दिवसीय प्रधानाचार्या का दायित्व संभालकर सबको प्रभावित किया।विद्यालय पहुँचते ही मुस्कान ने प्रधानाचार्य के समस्त दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने अध्यापकों व कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जाँच की, प्रत्येक कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई एवं पठन-पाठन की स्थिति देखी। छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल निराकरण के प्रयास किए। अपने सुझावों में मुस्कान ने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने और खेल-कूद पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि "अध्यापकों से परिवार के सदस्य की तरह जुडऩा चाहिए और देश की समृद्ध संस्कृति को सहेजकर आगे बढऩा चाहिए।" मुस्कान की कार्यशैली ने सभी को प्रभावित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह सहित विचित्र वीर सिंह, राजेश कुमार कनोजिया, राकेश सिंह, किरण वर्मा, अंजली सिंह, मधुलिका सिंह, डॉ. अजय सिंह, संजय सिंह, वैभव सिंह एवं राम प्रकाश ने उनकी सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...