(सुल्तानपुर)शुरू हुआ अवैध निर्माण, राजस्व टीम की खामोशी पर उठे सवाल
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
आबादी की जमीन पर लेखपाल और मुखिया की मिलीभगत से सरकारी जमीन का हुआ सौदासुल्तानपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। कोतवाली नगर के लक्ष्मनपुर चौकी क्षेत्र के लम्बरदार के पुरवा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। मोहल्ले के राधेश्याम ने इस बाबत एसडीएम सदर से शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद कार्रवाई के बजाय कब्जेदार पक्ष का हौसला बढ़ता ही गया।शिकायतकर्ता राधेश्याम ने बताया कि उनके मकान का मुख्य निकास दक्षिण दिशा में है और इसी निकास को बंद करने की नीयत से विपक्षी अनारा देवी ने शुक्रवार को मोरंग, सीमेंट और सरिया मंगवा कर शनिवार से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला महज 20 फीट लंबी व करीब 6 फीट ऊंची दीवार खड़ी कर मुख्य रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध करने की कोशिश कर रही है। मना करने पर विपक्षी महिला न केवल विवाद पर आमादा हो जाती है, बल्कि एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी देती है। मौके पर डायल 112 की टीम ने कार्य रोकने की चेतावनी दी, बावजूद इसके अवैध निर्माण जारी है।सूत्रों का कहना है कि कब्जेदार महिला को हल्का लेखपाल और ग्राम प्रधान का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते आधा दर्जन मजदूरों को लगाकर निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। राजस्व टीम की चुप्पी ने पूरे प्रकरण को और संदिग्ध बना दिया है। पीडि़त का कहना है कि उसने 11 जुलाई को ही एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र दिया था, मगर अब तक कोई कार्रवाई न होने से कब्जेदार महिला का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह जल्द से जल्द रास्ता बंद करने की फिराक में है।
Related Articles
Comments
- No Comments...