(सुल्तानपुर)सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की अग्रदूत थीं अहिल्याबाई-मीना चौबे
- 17-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर,17 मई (आरएनएस)। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती भाजपा भव्य तरीके से मनाएंगी। इसके लिए 21 से 31 मई तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।स्मृति अभियान को लेकर शुक्रवार देर शाम को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने अहिल्याबाई होल्कर को धर्म,न्याय और राष्ट्रधर्म का सजीव स्वरूप बताया।उन्होंने कहा वह सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की अग्रदूत थीं।यह भी कहा कि विदेशी आक्रांताओं के कालखंड में जिस साहस, भक्ति और समर्पण से काशी से लेकर रामेश्वरम तक देश के अनेक तीर्थस्थलों का पुनरोद्धार कराया वह भारतीय इतिहास का अद्वितीय अध्याय है।मीना चौबे ने अहिल्याबाई को भारतीय नारी शक्ति का प्रतीक बताया।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कि अहिल्याबाई के जरिए आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए पार्टी बूथ स्तर तक अभियान चलाएगी। उन्होंने सभी से होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।कार्यशाला का संचालन अभियान के संयोजक जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने किया। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि 21 मई को होल्कर को लेकर पार्टी कार्यालय पर 12 बजे गोष्ठी आयोजित होगी। इसके अलावा सभी विकास खण्डों में महिला सम्मेलन व पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन, जिला स्तर पर,नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। वही डिग्री कालेज, प्रोफेशनल कालेज, इण्टर कालेज में भाषण प्रतियोगिता समेत कई अन्य कार्यक्रम होंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...