(सुल्तानपुर) अटल सेना के राष्ट्रीय महासचिव बने किसान का बेटा रजनीश मिश्रा
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्र सुरक्षा, सनातन, धार्मिक, सामाजिक, सरल, सौम्य, हसमुख स्वभाव, सभी के सुख दु:ख में सदा विद्यमान रहने वाले किसान के घर जन्मे जुग्गौर लखनऊ वा सुल्तानपुर विकास खंड कुड़वार नरही ग्राम सभा के स्थानीय निवासी रजनीश मिश्रा को अटल सेना में विभिन्न पद (प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष) के दायित्व को कुशल पूर्वक निर्वहन करने पर अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान जी.पी. त्रिपाठी एवं शीर्ष नेतृत्व द्वारा रजनीश मिश्रा को प्रदेश की टीम से राष्ट्रीय टीम में शामिल करते हुए नए दायित्व के रूप में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। रजनीश मिश्रा ने कहा संगठन की तरफ से जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी जिम्मेदारी से निष्ठा पूर्वक निभाएंगे। रजनीश मिश्रा के महासचिव बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रजनीश मिश्रा इसके अतिरिक्त अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन तथा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा में राष्ट्रीय सचिव के पद पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य हेतु भारत गौरव सेवा सम्मान एवं भारत श्री सम्मान से सम्मानित किए जा चुके है।
Related Articles
Comments
- No Comments...