(सुल्तानपुर) ड्राइविंग माय ड्रीम्स कार्यक्रम में महिलाओं को दिया गया ड्राइविंग प्रशिक्षण
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेंट) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को सैनिक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। इस दौरान विद्यालय में लगे समुलेटर मशीन के माध्यम से 48 महिलाओं को मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया। सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा उपस्थित महिलाओं को वाहन संचालन से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही 25 महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस हेतु रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अलका शुक्ला ने महिलाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और सभी से सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पंकज (सम्भागीय निरीक्षक-प्राविधिक), रेवती रमण तिवारी (संस्थापक, सैनिक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल), प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (सुपरवाइजर) सहित सहायता समूह की महिलाएं एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की बालिकाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल हैं, जिससे वे सुरक्षित व सशक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...