(सुल्तानपुर) नवरात्रि दशहरा पर बीडीसी चुनावी बधाई पोस्टरों की बाढ़

  • 04-Oct-25 12:00 AM

0 बढ़े प्रत्याशी, बिगड़े प्रधानों के समीकरणबल्दीराय/सुल्तानपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के बल्दीराय और धनपतगंज ब्लॉकों में पंचायत चुनाव से पहले सियासत का तापमान तेजी से बढऩे लगा है। नवरात्रि और दशहरा पर्व की उमंग के बीच सोशल मीडिया पर पंचायत प्रत्याशियों के बधाई पोस्टरों की मानो बाढ़ सी आ गई है। हर प्रत्याशी खुद को मज़बूत दावेदार बताने में जुटा है और प्रचार के नए-नए तरीके आजमा रहा है। बीडीसी सीटें बनीं मलाईदारÓ, बढ़े प्रत्याशी इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीटों की अहमियत पहले से कई गुना बढ़ गई है। वजह साफ है आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में वही सदस्य निर्णायक भूमिका निभाने वाले हैं।पिछले चुनाव में जहां वोट के बदले नोट का खेल खुलकर देखने को मिला था, वहीं इस बार उस अनुभव ने सीटों को और मलाईदार बना दिया है। नतीजा, प्रत्याशियों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है और हर कोई ब्लॉक राजनीति में अपनी जगह बनाने को आतुर है। प्रधानों का गणित उलझा, बीढीसी की बढ़ती सक्रियता ने ग्राम प्रधान चुनाव के समीकरणों को भी हिला दिया है। कई ग्रामसभाओं में जहां पहले प्रधान पद के दो-तीन ही प्रत्याशी मैदान में होते थे, अब बीडीसी चुनाव की हलचल ने नए समीकरण खड़े कर दिए हैं।प्रधान पद के दावेदारों को डर है कि कहीं बीडीसी प्रत्याशियों का प्रभाव उनके वोट बैंक को न तोड़ दे। सोशल मीडिया बना सियासी अखाड़ा व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक, हर प्लेटफॉर्म बीडीसी प्रत्याशियों के लिए प्रचार का बड़ा मंच बन गया है। बधाई पोस्टर अब केवल शुभकामना नहीं, बल्कि राजनीतिक ताकत और पहुंच का प्रदर्शन बन चुके हैं। ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर निगाहें राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी तय करने में बीडीसी सदस्य सबसे अहम भूमिका निभाएंगे। यही वजह है कि पंचायत स्तर का चुनाव अब सीधे ब्लॉक स्तर की सियासत से जुड़ गया है। स्पष्ट है कि इस बार धनपतगंज-बल्दीराय में पंचायत चुनाव सिर्फ प्रधान पद तक सीमित नहीं रह गया। बीढीसी सीटों की बढ़ी अहमियत ने गांव से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक के माहौल को गर्मा दिया है और यह गर्मी पंचायत चुनाव तक बनी रहने वाली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment