(सुल्तानपुर) मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

  • 04-Oct-25 12:00 AM

सुलतानपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत शनिवार को थाना हलियापुर की टीम ने विद्यावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर हलियापुर में बालिकाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक रफ्फ़़ान खान, महिला हेड कांस्टेबल संगीता जायसवाल, कांस्टेबल प्रेम सिंह स्वामी व महिला कांस्टेबल संध्या शाक्य शामिल रहीं। टीम ने छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 1930, 102, 108, 1098, 181, 112 आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें निडर होकर अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। मिशन शक्ति टीम ने कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस हमेशा मदद के लिए तत्पर है। छात्राओं ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए मिशन शक्ति टीम का आभार जताया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment