(सुल्तानपुर) शिक्षक नेता की टिप्पणी पर बवाल, विधायक ने जताया कड़ा ऐतराज

  • 04-Oct-25 12:00 AM

सुल्तानपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। शिक्षक नेता श्यामलाल निषाद द्वारा भगवा वस्त्र और उसे पहनने वालों पर की गई आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। वीडियो में श्यामलाल निषाद द्वारा हरामी जैसे शब्द का प्रयोग भगवा धारण करने वालों के लिए किया गया, जिस पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने मंच से खुलकर नाराजग़ी जताई।विधायक राजेश गौतम ने कहा कि सनातन धर्म के प्रतीक भगवा रंग पर इस तरह की अभद्र भाषा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। यह न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि सामाजिक सौहाद्र्र को भी ठेस पहुँचाने वाला वक्तव्य है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धर्म और आस्था के प्रतीकों पर इस तरह की असंवेदनशील टिप्पणी न करे। वहीं, वायरल वीडियो के बाद स्थानीय शिक्षकों और सामाजिक संगठनों में भी रोष का माहौल है। लोगों ने शिक्षक नेता से सार्वजनिक माफी की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment