(सुल्तानपुर) सीएमओ ने चिकित्सा शिविर का फीता काटकर मेलार्थियों को किया समर्पित
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 प्रताप सेवा समिति के सौजन्य से मेडिकल कैंप का आयोजन0 बड़ी संख्या में समाजसेवियों का जमावड़ा0 आस्था, भक्ति और अनेकता में एकता का मजबूत स्तंभ है दुर्गापूजा: डा.भारत भूषण0 मेले में दर्शनार्थियों से अपील है की खान-पान पर विषेश ध्यान दें: डां.लालजीसुल्तानपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद में होने वाली ऐतिहासिक दुर्गापूजा की शुरुआत दशहरा के दिन से हो चुकी है, सैकड़ो की संख्या माता रानी का दरबार सज गए है, जगह-जगह माता रानी के भक्तगण भंडारा, खोया-पाया कैंप, विश्राम स्थल, चिकित्सा शिविर के द्वारा मां के भक्तों की सेवा में लगे हुए है। दशको से समाजसेवी संस्था प्रताप सेवा समिति द्वारा डाकखाना चौराहा स्थित डां.बीसी मिश्र के आवास के सामने दुर्गा पूजा पर्व पर चिकित्सा शिविर लगाकर मेले में आने वाले भक्तगणों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ को लेकर एक्सपर्ट डाक्टर्स व स्टाफ के द्वारा जांच, ईलाज व परामर्श देने का काम किया जाता है। मुख्य चिकित्साधिकारी डां.भारत भूषण ने शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहाकि जनपद की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा आस्था, भक्ति और अनेकता में एकता का मजबूत स्तंभ है, उन्होंने कहाकि स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर से समस्त तैयारी कर रखी है, वही मेला प्रभारी डां.लालजी ने अपील करते हुए कहाकि बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए खान-पान में सावधानी बरतें, खुली व तैलीय खाद्य पदार्थ के सेवन से बचे। प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर डां.अबसार अहमद, डां.एसके श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, प्रताप सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ,जीतेंद्र श्रीवास्तव, डां.बीसी मिश्र, तथा दर्जनों प्रताप सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...