(सूरजपुर)जुआरी की मौत मामले की जांच शुरू, अपर कलेक्टर के नेतृत्व में बनेगी टीम

  • 22-Oct-25 06:25 AM


सूरजपुर, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस छापेमारी के दौरान कुएं में गिरकर एक जुआरी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब प्रशासन ने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए टीम गठित कर दी है। यह टीम अपर कलेक्टर के नेतृत्व में कार्य करेगी और एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेगी। जांच के लिए चार प्रमुख बिंदु तय किए गए हैं, जिन पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
पहला बिंदु यह है कि मृतक बाबूलाल राजवाड़े पिता चंद्रकेश्वर राजवाड़े की मौत कब, कैसे और कहां हुई। दूसरा, इस घटना में पुलिस कर्मियों पर लग रहे आरोपों की सच्चाई की जांच की जाएगी और यह तय किया जाएगा कि दोषी कौन है। तीसरा, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपायों पर विचार किया जाएगा। चौथा, जांच के दौरान सामने आने वाले अन्य तथ्य भी रिपोर्ट में शामिल होंगे। दरअसल, 19 अक्टूबर की रात दिवाली के मौके पर जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर में पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर छापा मारा था। पुलिस को देख कुछ लोग भागने लगे, इसी दौरान बाबूलाल राजवाड़े कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। देर रात ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर पत्थरबाजी और तोडफ़ोड़ की, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति बिगडऩे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ ग्रामीण भी घायल हुए। हालात को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई और जनप्रतिनिधियों तथा एसडीएम की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment