(सूरजपुर)बोलेरो से पिता-पुत्र की हत्या, लापरवाही पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर
- 24-Sep-25 11:02 AM
- 0
- 0
सूरजपुर,24 सितंबर (आरएनएस):जिले के तीवरागुड़ी गांव में खेत में मूंगफली खाने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार रात खौफनाक मोड़ ले लिया। एक बोलेरो गाड़ी से कुचलकर पिता और पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
इस मामले में लापरवाही बरतने पर रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने लाइन अटैच कर दिया है। अब उनकी जगह आलरिक लकड़ा को रामानुजनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
*क्या है पूरा मामला?*
तीवरागुड़ी गांव के रहने वाले त्रिवेणी रवि के खेत में मूंगफली की फसल तैयार थी। सोमवार की शाम उनका 16 वर्षीय बेटा करण रवि खेत पर निगरानी के लिए गया था और वहीं मूंगफली खा रहा था। इसी दौरान पास के खेत में मूंगफली बोने वाले उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी अपने दो बेटों के साथ बोलेरो गाड़ी में वहां पहुंचे। उन्होंने करण पर मूंगफली चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी।
करण को बचाने पहुंचे उसके पिता त्रिवेणी रवि और बड़े भाई को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा और मारपीट की।
*थाने से सुरक्षा की गुहार*
लेकिन घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई। पीड़ित परिवार ने थाने में आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि स्कूल जाते वक्त या रास्ते में गाड़ी से कुचल देंगे।
पीड़ितों का आरोप है कि थाना प्रभारी राजेंद्र साहू ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें थाने से वापस भेज दिया।
*कुछ ही देर में मौत की वारदात*
थाने से लौटने के कुछ समय बाद ही नकना चौक के पास आरोपियों ने बोलेरो से त्रिवेणी रवि और उनके बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
*प्रशासन की कार्रवाई*
लापरवाही के आरोप में रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को हटाकर रक्षित केंद्र (लाइन) अटैच किया गया है। वहीं, नए थाना प्रभारी के रूप में आलरिक लकड़ा को नियुक्त किया गया है।
मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...