(सूरजपुर) अंग्रेजी शराब अफरा तफरी बिक्री करने के मामले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार

  • 09-Oct-25 01:11 AM

0 पूर्व में 100 पाव अंग्रेजी शराब व 2 मोटर सायकल के साथ 1 आरोपी को किया गया था गिरफ्तार
सूरजपुर, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो, शराब व मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध जिले की पुलिस लगातार कड़ी कार्यवाही में लगी हुई है। पूर्व में दिनांक 11-12.08.2025 की दरम्यिानी रात्रि में नावापारा कला गौरीपुर से अंग्रेजी शराब अफता-तफरी बिक्री करने की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गौरीपुर-महादेव डुगू घुटरी जंगल में घेराबंदी कर आरोपी संजय सारथी निवासी ग्राम हनुमानगढ़ थाना रामानुजनगर को पकड़ा था और मौके से 2 मोटर सायकल जिसमें 1-1 पेटी गोवा विस्की शराब (100 पाव) कीमत 12 हजार रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 108/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में 2 आरोपी फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने फरार आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी संतोष यादव पिता रामचंद्र यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गेजी महुआकोना, चौकी बचरा पोड़ी थाना बैकुण्ठपुर एवं राजेश्वर यादव पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गौरीपुर थाना प्रेमनगर को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने अंग्रेजी शराब बिक्री करना स्वीकार किया जिनसे घटना में उपयोग किए गए 2 मोबाईल जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, विनय किस्पोट्टा, आरक्षक सत्यम सिंह, बाबुलाल पोर्ते सक्रिय रहे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment