
(सूरजपुर) कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा सूरजपुर
- 07-Jul-25 01:40 AM
- 0
- 0
0 अर्धनारीश्वर देवगढ़ धाम में होगा भव्य आयोजन
सूरजपुर, 07 जुलाई (आरएनएस)। उत्तर वाहिनी रेणुका नदी के तट पर स्थित प्राचीन अर्धनारीश्वर शिवलिंग देवगढ़ धाम में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व, 22 जुलाई को पारंपरिक कांवड़ पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सूरजपुर छठ घाट से हजारों शिवभक्त जल लेकर देवगढ़ के लिए पदयात्रा पर निकलेंगे। यह यात्रा पिछले 33 वर्षों से लगातार धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक बनी हुई है।
मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के तत्वावधान में इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। छठ घाट से लेकर देवगढ़ धाम तक के मार्ग की साफ-सफाई, ठहराव स्थलों और सेवा केंद्रों की व्यवस्था लगभग पूर्ण कर ली गई है। पूरे मार्ग पर जलपान, भोजन और विश्राम की व्यवस्था इस वर्ष भी समाजसेवियों व स्थानीय समितियों के सहयोग से की जा रही है।
सेवा व्यवस्थाएं पूरे मार्ग पर
रेणुका नदी तट : अनूप गोयल, अरुण गुप्ता, बसंत मिश्रा और कुंजबिहारी गुप्ता।
मानपुर: द्वारिका प्रसाद साहू व फल विक्रेता संघ, लांची: लालचंद अग्रवाल व अशोक अग्रवाल (अशोक पेट्रोल पंप)
भरतपुर चौक: श्री नव युवक जागृति मंच
केतका: मेसर्स बैजनाथ अग्रवाल व अवधेश अग्रवाल, महंगई: विजय कुमार, शंकर अग्रवाल व दुर्गा प्रसाद
बरपारा: नलिन जिंदल व गौरिश जिंदल
देवगढ़ धाम पर विशेष व्यवस्था
रात्रि भोजन की जिम्मेदारी मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार ने ली है। शाम को गर्म जलपान राहुल अग्रवाल टिंकू, आलोक, विकास, नैतिक अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा कराया जाएगा। सुबह का नाश्ता व जलपान विकास अग्रवाल (अम्बिकापुर) द्वारा कराया जाएगा।
शिवरात्रि की रात विशेष भजन संध्या और झांकियां
देवगढ़ धाम में भोलेनाथ की जगराता संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से आए कलाकार भक्ति रस में डूबो देंगे। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों में शामिल हैं :-
स्नेहा सरगम (देवघर, झारखंड), विवेक ताम्रकार (रायपुर), ओम अग्रहरि (बैकुण्ठपुर), अंजली यादव (मध्यप्रदेश), अविनाश पुरी (सूरजपुर), पुनित एंड ग्रुप (जबलपुर) यह आयोजन पूरी रात भक्तों को शिव भक्ति में रमाने वाला होगा।
आयोजन समिति में सक्रिय योगदान
सुभाष गोयल, पवन गर्ग, राहुल अग्रवाल, राजेश मित्तल, कालीचरण अग्रवाल, अंशुल गोयल, हरिओम अग्रवाल, विकास अग्रवाल, तथा अन्य कई समाजसेवी पदयात्रा की तैयारियों में पूरी तरह से सक्रिय हैं। भोजन व भंडारे की जिम्मेदारी अनिल अग्रवाल, अशोक जैन, आशीष मित्तल समेत मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के सदस्यों ने संभाली है।
विशेष जानकारी- सावन सोमवार को लगेगा भव्य भंडारा
श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को सुभाष गोयल (बिश्रामपुर) एवं विजय गोयल (अम्बिकापुर) के सौजन्य से देवगढ़ धाम में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बाबा देवगढऩाथ के आशीर्वाद से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की परंपरा को इस बार भी सहेजते हुए, सावन के सभी सोमवार को भंडारा लगाया जाएगा।
देवगढ़ की पावन भूमि पर शिवभक्ति का यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना का भी अद्वितीय उदाहरण है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...