(सूरजपुर) कोल माइंस विवाद में सरपंच रामधारी पर हमला और धमकी, सरपंच संघ की शिकायत पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत दो के खिलाफ एफआईआर
- 19-Sep-25 05:50 AM
- 0
- 0
सूरजपुर, 19 सितम्बर (आरएनएस)। भैयाथान जनपद अंतर्गत खांडापारा के सरपंच रामधारी पर हमले और धमकी के मामले में सरपंच संघ ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह विवाद प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित भास्कर पारा कोल माइंस को लेकर सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, कोल खदान के संचालन को लेकर गांव में विरोध प्रदर्शन हुआ था। ग्रामीणों का आरोप था कि बिना ग्रामसभा की अनुमति के अवैध उत्खनन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामसभा प्रस्ताव की प्रति मांगी गई, जिसे बाद में कंपनी ने उपलब्ध कराया। प्रदर्शन के दौरान मौजूद नरेंद्र साहू ने सरपंच रामधारी को धमकी दी कि उनका हाल नेपाल के प्रधानमंत्री जैसा किया जाएगा और उन्हें गांव छोड़कर भागना पड़ेगा। इसके बाद कुछ लोगों ने सरपंच के साथ मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना के विरोध में सरपंच संघ ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...