(सूरजपुर) गांधी जयंती पर सूरजपुर जिले में विशेष ग्रामसभा का आयोजन

  • 02-Oct-25 12:10 PM

*ग्राम विकास में ग्राम सभा की है मुख्य भूमिका: कलेक्टर जयवर्धन*

*आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मुख्यमंत्री के संदेश का किया गया वाचन*

प्रदीप साहू=

सूरजपुर,02 अक्टूबर (आरएनएस):महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत तिवरागुड़ी व केशवपुर, जनपद पंचायत रामानुजनगर में आयोजित विशेष ग्रामसभा में कलेक्टर एस. जयवर्धन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी ग्रामीणों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दीं एवं ग्राम विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देने की अपील की।उन्होंने सभी ग्राम सभाओं को ग्राम विकास में मुख्य भूमिका निभाने तथा तय एजेंडे के पालन के लिए कहा। साथ ही प्राथमिकता के साथ एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन करने के लिए भी कहा ताकि किसान अपना धान बेच सके। इन विशेष ग्रामसभाओं में ग्राम विकास, पारदर्शिता और सामाजिक जागरूकता के लिए महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान नशामुक्त एवं बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

इसके अलावा ग्रामसभा में आदि कर्मयोगी योजना के तहत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के लिए तैयार किए गए विलेज एक्शन प्लान को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। इसी दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आदि कर्मयोगी अभियान के सम्बन्ध में संदेश का भी वाचन किया गया।

ग्रामसभा में विशेष रूप से पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा, स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति, मनरेगा अंतर्गत रोजगार की उपलब्धता, सामाजिक सहायता योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन, खाद्यान्न वितरण, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की स्थिति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई।

सभा में सड़कों पर मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आवारा पशुओं के प्रबंधन पर भी विचार किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुले में नहीं छोड़ेंगे तथा पंचायत अधिनियम 1993 के प्रावधानों के तहत उल्लंघन पर दंड की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) 1.0 के परिणाम साझा कर पारदर्शिता एवं जवाबदेही बढ़ाने पर जोर दिया गया। एच.आई.वी. एवं एड्स से बचाव, बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, राष्ट्रीय पोषण माह 2025, धान पंजीयन, डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं एग्रीस्टैक पोर्टल से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत केशवपुर, रामानुजनगर में भी सचिव द्वारा एजेंडा का वाचन कर ग्रामीणों के साथ विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर विमर्श किया गया।

इस दौरान ग्राम सभा के सदस्य, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।





Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment