(सूरजपुर) जिला सूरजपुर के आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका

  • 06-Oct-25 01:41 AM

0 जिला स्तरीय और आकांक्षी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से मंगल भवन प्रतापपुर में किया सीधा संवाद
0 एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया पीपल के पेड़ का पौधारोपण
सूरजपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्यपाल रमेन डेका आज जिला सूरजपुर के आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर के एक दिवसीय प्रवास पर थे। यहां उन्होंने प्रतापपुर मंगल भवन में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया और शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति के सम्बंध में जानकारी ली। जिला स्तरीय और आकांक्षी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा आमजन आशा लेकर प्रशासन व शासन के पास आता है, प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा सेवा भाव व विनम्रता पूर्वक लोगों की समस्याओं को सुनें और निश्चित समय सीमा पर उनका निदान करें। बैठक में कलेक्टर  एस. जयवर्धन  ने ब्लॉक में चल रही प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रतापपुर ब्लॉक में स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं में निरंतर सुधार देखा जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्रों को स्मार्ट आंगनवाड़ी के रूप में विकसित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर के विभिन्न इंडिकेटर पर हो रहे कार्यो के सम्बंध में राज्यपाल रमेन डेका को प्रेजेंटेशन दिया गया। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के उद्देश्य से उपस्थित जनों को अवगत कराते हुए, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, आजीविका एवं आधारभूत संरचना क्षेत्रों में हो रहे कार्यों के सम्बन्ध में वृहद चर्चा की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नीति आयोग के गाइडलाईन का शब्दश: पालन करने की बात कही।
बैठक में पंडों व कोरवा जनजाति को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें उनके लाइफस्पैन के सम्बंध में डाटा संग्रहण करने के निर्देश दिए गए ताकि उनके लाइफस्पैन को नैशनल राष्ट्रीय औसत जीवन प्रत्याशा के समकक्ष लाया जा सके। इसके साथ ही जनजाति समुदाय की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये गए। जनजाति समुदाय के लोगों के जीवन शैली, स्वास्थ्य व शिक्षा के स्तर मे सकरात्मक बदलाव के लिए उन्होंने योजना आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने भविष्य की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए ग्राउन्ड वॉटर लेवल रिचार्ज पर सकरात्मक कार्य करने, स्कूल मे ड्रॉप आउट की दर नगण्य करने, रूरल डेवलपमेंट को प्राथमिकता देने, सभी सरकारी संस्थानों मे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सुनिश्चित करने, जल संचय को बढ़ावा देने बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु शिक्षकों की लगातार मॉनीटरिंग करने, टीबी उन्मूलन पर युद्धस्तर पर कार्य करने इत्यादि विषय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक पश्चात उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही ज्योत्सना पैकरा, तेजपाल सुखराम को पीएम आवास की चाबी सौंपी, उन्होंने परिवार के सदस्यों को उनके नए आवास के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल रमेन डेका ने हितग्राही और उनके परिवार से आत्मीयता से बातचीत भी की। उन्होंने परिवार की आजीविका, बच्चों की पढ़ाई और योजना से हुए बदलावों के बारे में जानकारी ली।
राज्यपाल रमेन डेका ने कार्यक्रम में विभागीय योजना अंतर्गत सामग्री का वितरण व डमी चेक का वितरण किया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ÓÓबिहानÓÓ अंतर्गत हितग्राही  पिंकी, कलावती, सुन्दरी को चेक वितरण किया गया। इसके साथ स्व सहायता समूह की दीदियों से आजीविका मूलक गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा भी की गई।
इसके साथ ही उन्होंने आज के कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ माँ के नाम के तहत पीपल के पेड़ का पौधारोपण भी किया। आज की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ  विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, जनपद सीईओ व अन्य जिला स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment