(सूरजपुर) जिले के बिश्रामपुर में युवक रहस्यमय तरीके से लापता, रेस्क्यू अभियान जारी

  • 17-Oct-25 05:56 AM


सूरजपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अपने रिश्तेदारों के साथ शराब सेवन के लिए निकला था और इस दौरान वह फिल्टर प्लांट के पास से गुजरते समय गायब हो गया।
स्थानीय लोगों और परिजनों को आशंका है कि युवक नदी पार करते समय बह गया होगा। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, बिश्रामपुर थाना पुलिस और टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब दो घंटे से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना के बाद परिजनों की हालत बेहद खराब है और वे बेसुध होकर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस और राहत दल पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment