(सूरजपुर) प्रकाश इंडस्ट्रीज के कोयला खदान परियोजना को लेकर विवाद

  • 22-Sep-25 03:45 AM

० ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,
० एफआईआर  को रद्द करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सूरजपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। प्रकाश इंडस्ट्रीज के कोयला खदान परियोजना को लेकर भास्करपारा क्षेत्र में ग्रामीणों और सरपंच के बीच जारी विवाद अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े के खिलाफ दर्ज स्नढ्ढक्र को गलत बताया और उनके समर्थन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि भास्करपारा में प्रकाश इंडस्ट्रीज की कोल माइनिंग के सामने एक फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव जारी करने को लेकर उनका आंदोलन था। इसी दौरान सरपंच रामधीन के साथ उनका विवाद हुआ। विवाद बढऩे के बाद रामधीन ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हालांकि, इस पर नाराज ग्रामीणों ने कहा कि मामला पूरी तरह से गलत रिपोर्ट पर आधारित है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कहा कि अगर इन दोनों पर कोई कार्रवाई की जाती है, तो वे धरना प्रदर्शन पर उतरने को मजबूर होंगे। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment