(सूरजपुर) बिहार के लिए निकले श्रमिक नेता के परिवार की कार नहर में गिरी,तीन की मौत

  • 12-Jul-25 02:35 AM

सूरजपुर, 12 जुलाई (आरएनएस)। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर से बिहार के लिए निकले एक ही परिवार के तीन लोगों की कार के नहरे मे ढूबने से मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए पटना एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के विश्रामपुर से एसईसीएल क्षेत्र श्रमिक नेता नेता प्रेमचंद सिंह के परिवार के पांच लोग कार में सवार होकर अपने मूलगांव बिहार के बिहार के वैशाली जिले हाजीपुर महुआ में शादी सालगिरह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान शनिवार सुबह करीब 5 बजे कार चला रहे प्रेमचंद के पुत्र नंदन सिंह को झपकी लग गई और उनकी कार पालीगंज के रनिया तालाब क्षेत्र सराया गांव के  एक नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार प्रेमचंद की पत्नी निर्मला देवी (58),बहु नीतू सिंह तथा पोते अस्तिव की मौत हो गई वहीं पुत्र नंदनसिंह तथा पोती रिद्धी गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलने पर तत्काल क्षेत्र की पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायल को नहर से बाहर निकाला तथा कार को जेसीबी से बाहर निकाला गया। साथ ही हादसे में घायल पिता-पुत्री को उपचार के लिए पटना एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना की खबर लगते ही पूरे विश्रामपुर क्षेत्र में गम का माहौल है। मृतकों का अंतिम संस्कार रविवार को विश्रामपुर में किया जाएगा।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment