(सूरजपुर) बीएड व नर्सिंग के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाया
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
सूरजपुर, 03 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देषन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में पार्वती बी.एड. एवं नर्सिंग कॉलेज सिलफिली में छात्र-छात्राओं के द्वारा मेन रोड पंडोनगर बाजार, रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए ग्राम पंचायत पंडोनगर में स्थित राष्ट्रपति भवन में रैली का समापन किया गया। राष्ट्रपति भवन के कैम्पस में बी.एड. कॉलेज के छात्र विकास कुमार पाठक एवं अनुराग सिंह के नेतृत्व में अपने सहपाठियों के साथ नुक्कड़ नाटक सरदार जी प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज के शक्ति एवं सीमा के नेतृत्व में अपने सहपाठियों के साथ नुक्कड़ नाटक ÓÓटुनटुन बाईÓÓ प्रस्तुत किया गया जो मतदाताओं को जागरूक करने में महत्व रखता है। नुक्कड नाटक के पश्चात उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती लता बेक, विकासखण्ड स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया।इस दौरान बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य प्रीति सोनी एवं समस्त स्टाफ तथा नर्सिंग कॉलेज की एस.एम. जागृती लकड़ा तथा समस्त स्टाफ, उ.मा.वि. सिलफिली की संकुल प्राचार्य, सुदर्शन दास, अमरबेल एक्का, संदीप बेहरा तथा जयराम प्रसाद बी.पी.ओ. साक्षरता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...