
(सूरजपुर) बोलेरो से कुचलकर दो लोगों की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
- 24-Sep-25 03:30 AM
- 0
- 0
सूरजपुर, 24 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बोलेरो से कुचलकर दो लोगों की हत्या करने के मामले में पुलिस नेे 24 घंटे के भीतर चार लोगोंं को गिरफ्तारकर लिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया।बता दें कि ग्राम तिवरागुड़ी निवासी पूरन रवि ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम तिवरागुड़ी में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे उसके भाई त्रिवेणी, भतीजे राजाबाबू और करन पर बोलेरो वाहन चढ़ा दिया गया। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए। अस्पताल में उपचार के दौरान 35 वर्षीय त्रिवेणी और 19 वर्षीय राजाबाबू की मौत हो गई। जबकि करन अभी भी गंभीर रूप से घायल है और इलाज जारी है। पूरन रवि ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि गांव के ही ओमप्रकाश, जयप्रकाश, नर्मदा और बाबूलाल ने जान-बूझकर बोलेरो से ठोकर मारकर हमला किया। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 109(1), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। बाद में दोनों घायलों की मौत के बाद प्रकरण में धारा 103(1) भी जोड़ी गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल आरोपियों को पकडऩे विशेष पुलिस टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में पुलिस ने नई तकनीक और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा किया। तफ्तीश के दौरान पुलिस टीम को आरोपियों के उड़ीसा भागने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने ब्रजराजनगर (ओडिशा) में घेराबंदी कर चारों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में जयप्रकाश (28), ओमप्रकाश (33), नर्मदा (62) और बाबूलाल (60) शामिल हैं। चारों आरोपी ग्राम तिवरागुड़ी, जूनापारा, थाना रामानुजनगर के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया पुरानी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि खेत से उखाड़कर करन द्वारा मूंगफली खाने की बात पर विवाद हुआ था। इस विवाद में करन के परिजन भी शामिल हो गए थे। इसके बाद बढ़ते तनाव और गुस्से के चलते आरोपियों ने बोलेरो से हमला कर दिया। पुलिस टीम की भूमिका आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रामानुजनगर अलरिक लकड़ा, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक रामजतन सिंह, आरक्षक मितेश, राजेश नायक और गजेंद्र पाल की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम की सक्रियता और तत्परता के चलते आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है
Related Articles
Comments
- No Comments...