(सूरजपुर) मोबाइल के लिए छात्रा ने पी लिया कीटनाशक, जान बची

  • 14-Sep-25 11:32 AM

सूरजपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल चलाने से मना करने पर एक 10वीं कक्षा की छात्रा ने गुस्से में आकर कीटनाशक पी लिया। यह घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव की है।
डांट पडऩे पर उठाया खौफनाक कदम
15 साल की नाबालिग छात्रा को उसके पिता ने मोबाइल चलाते हुए देख लिया और उसे डांटकर पढ़ाई करने को कहा। पिता की इस डांट से गुस्सा होकर छात्रा ने घर में रखे खेतों में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया।
समय पर इलाज से बची जान
कीटनाशक पीने के बाद छात्रा की तबीयत बिगडऩे लगी। घबराए परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू किया, जिससे उसकी जान बच गई। डॉक्टरों के मुताबिक, अब छात्रा खतरे से बाहर है। यह घटना दर्शाती है कि बच्चों पर मोबाइल की लत किस कदर हावी हो चुकी है, जिसके कारण वे ऐसे खतरनाक कदम उठाने से भी नहीं हिचक रहे हैं।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment