(सूरजपुर) राज्य स्तरीय अंडर-19 बैडमिंटन चैम्पियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में, सूरजपुर करेगा मेज़बानी

  • 07-Jul-25 01:39 AM

- विनय मिश्रा -
सूरजपुर, 07 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा आगामी 15 से 19 जुलाई तक आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय अंडर-19 बैडमिंटन चैम्पियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर को सौंपी गई है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर स्थानीय संघ ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं। प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका परिषद सूरजपुर के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, जो कि शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय परिसर में स्थित है, में किया जाएगा। यहां सिंगल, डबल और मिक्स डबल वर्गों में मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के पहले दो दिन (15 व 16 जुलाई) को क्वालीफाइंग राउंड होंगे, जबकि 17 जुलाई से मुख्य मुकाबले (मेन ड्रा) की शुरुआत होगी। पूर्व में भी सूरजपुर ने 2016, 2019 और 2023 में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया है। इस बार भी आयोजन को भव्य और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें स्वागत समिति, आवास समिति, प्रचार समिति, पंजीयन समिति, परिवहन समिति सहित उद्घाटन और समापन कार्यक्रमों की समितियां शामिल हैं। सभी समितियों को उनके कार्यभार सौंप दिए गए हैं। अध्यक्ष अनिल गोयल की अध्यक्षता में बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों द्वारा कई दौर की बैठकें की जा चुकी हैं, और तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। आयोजन स्थल पर लाइटिंग और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में राज्य के कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। साथ ही, यह चैम्पियनशिप वेस्ट जोन टीम के चयन के लिए भी महत्वपूर्ण होगी। आयोजन की तैयारियों में संदीप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बांके बिहारी अग्रवाल, नीलकंठ राजवाड़े, रितेश अग्रवाल, सोमेश लांबा, हरेन्द्र सिंह, प्रसून गोयल, यश अग्रवाल, प्रसिद्ध गोस्वामी, फिरदौस रज़ा सहित अनेक पदाधिकारी व खिलाड़ी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। सभी संबंधित लोगों में प्रतियोगिता को लेकर उत्साह और जोश है, और उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन सूरजपुर के लिए एक और गौरवपूर्ण अध्याय साबित होगा।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment