(सूरजपुर) लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिव निलंबित

  • 27-Sep-25 06:11 AM


सूरजपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने के चलते दो पंचायत सचिवों को निलंबन का सामना करना पड़ा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेन्द्र पाटले ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों सचिवों को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
कल्याणपुर ग्राम पंचायत के सचिव रामकुमार सिंह और बेलटिकरी ग्राम पंचायत के सचिव संतोष विश्वकर्मा पीढा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 390 आवासों के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन अब तक केवल 98 आवासों का काम पूरा किया गया है, जबकि शेष 292 आवास अधूरे हैं। शासन की प्राथमिकता वाली इस योजना में गंभीर उदासीनता और कार्य में अनियमितता को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment