(सूरजपुर) वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का हुआ समापन, स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

  • 09-Oct-25 06:03 AM


सूरजपुर, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर सूरजपुर वनमंडल द्वारा शिवपार्क में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और आमजन में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण के महत्व को समझाना रहा।
वनमंडलाधिकारी और उप वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, निबंध लेखन और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति अपनी सोच और जागरूकता को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। प्रतिभागी विद्यालयों में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर और ग्लोबल पब्लिक स्कूल सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान शामिल रहे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वनमंडलाधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्राधिकारी उमेश कुमार वस्त्रकार, तकनीकी सहायक दीप्ति वर्मा, परिसर रक्षक महेंद्र प्रसाद, सुखदेव पैकरा, अजय राजवाड़े और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आने वाली पीढिय़ों में यदि वन्यप्राणी संरक्षण की भावना विकसित की जाए, तो पर्यावरण का संतुलन लंबे समय तक कायम रह सकता है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment