(सूरजपुर) शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दिवाली के लिए प्रशासन सतर्क — पटाखा दुकानों का किया जा रहा है निरीक्षण

  • 18-Oct-25 03:22 AM

सूरजपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में दिवाली पर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न स्थलों पर अधिकारियों द्वारा पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखा दुकान संचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, अग्निशमन यंत्र रखने तथा बच्चों एवं राहगीरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने कहा गया कि दुकानें निर्धारित स्थान एवं समय सीमा के भीतर ही संचालित हों। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और सुरक्षित दीपावली मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत यातायात व्यवस्था, और आपातकालीन सेवाओं को भी सतर्क रखा गया है। इसके अलावा कलेक्टर  जयवर्धन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित और खुशहाली पूर्ण माहौल में दीपावली मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पटाखे जलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दें, और साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी ध्यान में रखें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment