(सूरजपुर) सूरजपुर जिला अस्पताल में नवजात को लेकर दो परिवारों में भ्रम

  • 07-Oct-25 10:13 AM

0 पुलिस और अस्पताल स्टाफ ने सुलझाया मामला
सूरजपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला अस्पताल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवजात को लेकर दो परिवारों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब दस दिन पहले अस्पताल में दो महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया था। आज जब एक दंपति अपने नवजात को लेकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौट रहा था, तभी दूसरे परिवार की महिला ने बच्चे को अपना बताते हुए अचानक छीना-झपटी शुरू कर दी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। घटना के दौरान अस्पताल परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को बिगड़ते देख अस्पताल स्टाफ और पुलिस सहायता केंद्र की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। कुछ देर की जांच और बातचीत के बाद महिला के पति ने यह स्वीकार किया कि बच्चा उनका नहीं है और उसे सही परिवार को सौंप दिया गया। बच्चा वापस सौंपे जाने के बाद महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने माफी मांगी। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन और पुलिस की तत्परता से विवाद को समय रहते शांत कर लिया गया।
अस्पताल प्रबंधन ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए भविष्य में और अधिक सतर्कता बरतने की बात कही है, साथ ही नवजातों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपायों पर विचार किया जा रहा है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment